देश की स्कूली शिक्षा आने वाले कुछ सालों में पूरी तरह बदली नजर आएगी। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 लागू होने के साथ ही शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की तैयारी हो गई है। सरकार ने नई राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा (NCFFS) तैयार करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक विशेषज्ञ पैनल नियुक्त किया था।
इस विशेषज्ञ पैनल ने अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा की सिफारिश की है। ये विशेषज्ञ पैनल शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल करीकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल (NCF) एजुकेशन पर ड्राफ्ट के लिए एक कमेटी के तौर पर बनाया था। अब कमेटी से जो मंजूरी मिली है, उसके अनुसार बोर्ड परीक्षाओं को वर्ष में कम से कम दो बार आयोजित किया जाना चाहिए। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि छात्रों के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दोनों हैं।
#Education #educationpolicy #indiaeducation #boardexam #NCFFS