????? ????????? ????
(Aṅgayaṟkaṇṇi Taḍādakai Nachiyār)
श्री राजराजेश्वरी मीनाक्षी भगवती का मुख्य स्थान मदुरई (मधुरा) नगरी है । साक्षात आदिशक्ति ने जगत का कल्याण करने के लिए पाण्ड्य कुल में उत्पन्न होकर भगवान सुन्दरेश्वर शिव से विवाह किया।
बाला त्रिपुरसुन्दरी के भक्तों के लिए,माता मीनाक्षी ही
योगबालाम्बा अथवा पाण्ड्यबाला हैं। जो भक्त श्रीमाता ललिता की पूजा करते हैं, उनके लिए वह श्रीचक्ररूपिणी हैं।गिरिराजकन्या की पूजा करने वालों के लिए, वह मनोन्मनी के रूप में स्थित है। मातङ्गी और कालिका की पूजा करने वालों के लिए वह क्रमशः साक्षात मातङ्गकन्या और मधुरा कालिका हैं।वे भगवान महाविष्णु के भक्तों के लिए भगवान सुन्दरराज परावासुदेव से कम नहीं हैं, और न ही भगवान सदाशिव और माता मीनाक्षी में कोई भेद हैं।
इसी दृष्टि से हमें वाक्य “अजायमानो बहुधा विजायते” को समझना चाहिए – एक परमात्मा के अनेक स्वरूप होते हैं।
जय अम्बे ?
#art #artwork #digitalart #artistsoninstagram #kamakshi #Minakshi #meenakshi #vishalakshi #parashakthi #amman #jaganmata #manonmani #lalithatripurasundari #kanchipuram #madurai #elavarkuzhali #katyayani #indiaart #instaart #vishvrajsinhtheartist
#SriVidya #Devi #Ammavaru
#Shaktism #Parabramha #Pandyandynasty #tamilnadu #history #india #queen